आजमगढ़:वाणिज्य से जुड़े नए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित हुई कार्यशाला, सीए ने बताया बेहतर भविष्य का मूल मंत्र !
Azamgarh news:Workshop organized for new students of commerce, CA told the key to a better future!
आजमगढ़ में वाणिज्य से जुड़े छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षण के लक्ष्य को निर्धारित करना व उनको मोटिवेट करने के लिए आजमगढ़ जनपद में चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज पांडे द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मऊ जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं को वाणिज्य से जुड़े बुनियादी ज्ञान और भविष्य में कॉमर्स विषय मैं प्रभावित ढंग से शिक्षा ग्रहण करना और भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ-साथ अन्य वाणिज्य से जुड़े फील्ड का चयन कैसे कर सकते हैं इन सारी चीजों को विशेष ध्यान में रखते हुए नए नए छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए मोटिवेशन दिया गया साथ ही वाणिज्य से जुड़े कई विशेषज्ञों ने भी छात्र-छात्राओं को तमाम मोटिवेशन दिए, चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज पांडे ने बताया कि नए छात्रों को वाणिज्य लेकर पढ़ने में कभी-कभी एक चुनौती बन जाता है इसलिए उनके मन में कई तरह की भ्रांतियां आ जाती हैं उन तमाम भ्रांतियां को दूर करना उन्हें मोटिवेशन देना और आगे भविष्य में उनको एक निश्चित करियर में सफलता प्राप्त करने जैसे तमाम बिंदु पर छात्र-छात्राओं से बातचीत की गई उन्हें एक दिशा देने की कोशिश की गई साथ ही उन्हें इस कार्यशाला के माध्यम से एक प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है जिससे उनका भविष्य एक बेहतर भविष्य साबित हो सके !