आजमगढ़:नाग पंचमी पर कुश्ती दंगल का आयोजन
Azamgarh news:Wrestling competition organized on Nag Panchami
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बे के हनुमानगढ़ी पर नाग पंचमी के अवसर पर लगभग सात साल से विराम रही कुश्ती दंगल फिर एक बार जीवंत हुई। वर्षों से आ रही इस परंपरा को लोगों के सहयोग से नाग पंचमी पर कुश्ती दंगल का लुत्फ उठाया।
बताया जाता है कि यह ऐतिहासिक कुश्ती दंगल की परम्परा वर्षों से होती चली आ रही थी। किन्हीं कारणों से कुछ वर्षों से नहीं हो पा रही थी लेकिन इस बार नाग पंचमी के दिन लोगों के सहयोग से कुश्ती दंगल सफल रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने दंगल का शुभारंभ किया वही कुश्ती में महिला पहलवानों व पुरुष पहलवानों ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नन्हे पहलवानों ने भी अपनी जोर आजमाइश किया। वही आयोजकों में भी उत्साह के साथ कुश्ती दंगल का आयोजन किया। कार्यक्रम में शारदा जायसवाल देवानंद गुप्ता अवध राज यादव अमरजीत यादव सुजीत चौरसिया संता गुप्ता नंदलाल जय भारत गुप्ता हेमंत राय गुलाब जायसवाल सहित अन्य गणमन व्यक्ति उपस्थित थे।