आजमगढ़:भैरव धाम पर मनाई गई पूर्व विधायक स्वर्गीय गोमती यादव की पूण्यतिथि
Azamgarh news :Former MLA late Gomti Yadav's death anniversary was celebrated at Bhairav Dham
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज (आजमगढ़)स्थानीय नगर पंचायत के भैरव धाम स्थित एक धर्मशाला पर बुधवार की शाम गोपालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय गोमती यादव की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्वर्गीय गोमती यादव ने सच्ची समाज सेवा और समर्पण के बल पर विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में समाज सेवा व समर्पण की एक मिसाल पेश करने का काम किया वर्तमान राजनीतिक परिवेश में एक नेता के रूप में आम जनमानस के प्रति किस प्रकार का समर्पण होना चाहिए यह उन्होंने कर दिखाया । हम सभी को उनके विचारों का अनुसरण करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के आयोजक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता दिवाकर यादव ने कहा कि संसाधनों के अभाव के बावजूद भी जन सेवा के द्वारा उन्होंने विधानसभा में पहुंच कर यह साबित कर दिया कि यदि सच्चे समर्पण व निष्ठा से जनता की सेवा की जाए तो जनता ऐसे नेताओं को अपना प्रतिनिधित्व सौपने में कोताही नहीं करती है । कम समय के राजनैतिक जीवन में ही उन्होंने बहुत सीख देने का काम किया । हम सब आज से संकल्प लें कि उनके पद चिन्हों पर चलने का कार्य करेंगे तभी उनकी संकल्पना को मूर्त रूप दे सकेंगे । कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेल्हूराम शास्त्री, फिरतू मास्टर, मोहम्मद इरशाद, ग्राम प्रधान अजय यादव आदि लोगों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से झीनक यादव, सुभाष यादव, रामधारी निषाद, राम आधार, श्यामदेव यादव, डॉक्टर लव यादव, इंद्रेश, राजू, रामधनी यादव, राजेश, अशोक, चंद्रशेखर, अरविंद यादव, उमेश, बजरंगी, कमलेश यादव व संजय मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय विधायक के सुपुत्र विजय प्रताप यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।