Azamgarh :अदालत ने हत्या के 01 आरोपी को आजीवन कारावास व 01 लाख रुपये का ठोका जुर्माना
अदालत ने हत्या के 01 आरोपी को आजीवन कारावास व 01 लाख रुपये का ठोका जुर्माना
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा डाली रस्तोगी पत्नी संजय रस्तोगी निवासी मडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 16.06.2023 को अभियुक्त (मेरे पति) संजय रस्तोगी उर्फ सनी रस्तोगी पुत्र महेन्द्र रस्तोगी निवासी मडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ने मुझसे दारु पीने के लिए पैसा मागने पर न देने पर मेरे पुत्र कार्तिक को तालाब मे डूबोकर जान से मार देना । अभियुक्तो के विरूद्ध थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0- 168/2023 धारा-302 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया ।
मुकदमा उपरोक्त में 11 गवाह परीक्षित हुए है ।
जिसके क्रम में दिनांक- 30.07.2025 को मा0 न्यायालय जनपद न्यायाधीश कोर्ट आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संजय रस्तोगी उर्फ सनी रस्तोगी पुत्र महेन्द्र रस्तोगी निवासी मडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास व 01 लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।