Azamgarh :एक जनपद एक उत्पाद प्रतियोगिता 25 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर में होगा

एक जनपद एक उत्पाद प्रतियोगिता 25 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर में होगा

 

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 25 सितम्बर 2025 से 29 सितम्बर 2025 के मध्य इण्डिया एक्सपोजीशन एण्ड मार्ट लि0, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में प्रस्तावित UPITS THIRD EDITION में प्रतिभाग हेतु जनपद की उत्कृष्ट इकाईयों को उनके उत्पाद सहित प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये गये हैं।
तत्क्रम में जनपद आजमगढ़ से एक जनपद एक उत्पाद से सम्बंधित इकाईयॉ हाल नं0-09 में एवं MSME/WOMEN/YUVA CATEGORY से सम्बंधित इकाईयों द्वारा हाल नं0-10 में दिनांक 25 सितम्बर से 29 सितम्बर-2025 तक आयोजित होने वाले UPITS THIRD EDITION में इण्डिया एक्सपोजीशन एण्ड मार्ट लि०, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा।
उन्होने जनपद के इच्छुक हस्तशिल्पियों/कारीगरों/उद्यमियों/इकाईयों से अपील किया है कि उक्त आयोजन में प्रतिभाग हेतु अपनी इकाईयों का विवरण इस कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि उनकी सहभागिता हेतु स्टाल आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button