बलिया:बिजली की पोल से टकराई कार एक की मौत,तीन घायल
रिपोर्ट: राजू राय_
बेल्थरारोड /बलिया:- पकड़ी थाना क्षेत्र के पहराजपुर चट्टी के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिसमे कार सवार चार व्यक्तियों में से एक की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।जबकि तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात को रतसर एकइल मार्ग पर नगरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहराजपुर चट्टी के समीप बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल के ओर दौड़े।वही गस्त कर रहे थाना प्रभारी पवन कुमार भी तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से सभी गंभीर रूप से घायलों को कार से बाहर निकाल कर 108 नम्बर की एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया।जहां गम्भीर रूप से घायल सतीश कुमार पुत्र शिवबालक पासवान निवासी अगरसंडा की इलाज के दौरान मौत हो गई ।वही अगरसंडा गाँव के ही आशीष कुमार ,प्रदीप चौरसिया एवं आनन्द कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।