Azamgarh :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक मध्यस्थ अभियान चला रहा है आपसी सुलह के आधार पर होता है मुकदमों का निपटारा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक मध्यस्थ अभियान चला रहा है आपसी सुलह के आधार पर होता है मुकदमों का निपटारा
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय आजमगढ़ श्री अंकित वर्मा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मीडियेशन एवं कन्सीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वाेच्च न्यायालय के तत्वाधान में सम्पूर्ण राष्ट्र में दिनांक 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पक्षकारों द्वारा आपसी सुलह-समझौते के आधार पर न्यायालयों में लम्बित वादों का अधिकाधिक संख्या में त्वरित निस्तारण करना है।
मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक चलाये जा रहे राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिस हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के लिए अभियान का नियमित अन्तराल पर व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए।