Azamgarh :पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बालपचारी पुलिस अभिरक्षा में
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बालपचारी पुलिस अभिरक्षा में
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी श्री हरिप्रकाश यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव सा0 धुरीपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 27.07.25 को अपनी मोटरसाईकिल H.F डीलक्स नं0 UP 50 A.H 1918 जिसे प्रमोद मिस्त्री की दुकान पवई बाजार मे रिपेयरिंग हेतु दिया था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध मे दाखिल किया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 217/25 धारा- 303(2) बीएनएस के पंजीकृत किया गया । दिनांक 29.07.25 को उ0नि0 कृष्ण कुमार मिश्रा हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 बाल अपचारी को चोरी गये मोटरसाइकिल के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल स्थित सुलेमापुर से नेवादा जाने वाली सर्विस रोड से समय 22.30 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।