ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो से चुनाव मैदान में उतरेंगे मास्टर आलोक सिंह पटेल, कहा- “पिताजी की विरासत को संभालना मेरा कर्तव्य”
Azamgarh:Master Alok Singh Patel will contest the election from Gram Panchayat Ranipur Rajmo, said- "It is my duty to handle my father's legacy"
आजमगढ़, 30 जुलाई (हिन्द एकता टाइम्स):जनपद आजमगढ़ के मुहम्मदपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो में एक नई राजनीतिक शुरुआत की तैयारी हो रही है। गांव के तीन बार नवनिर्वाचित प्रधान रहे स्वर्गीय कतवारू सिंह के पुत्र मास्टर आलोक सिंह पटेल इस बार अपने पिता की जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने जा रहे हैं।
“जनता का आशीर्वाद और मां अगवानी का संरक्षण हमारी सबसे बड़ी पूंजी है”
हिन्द एकता टाइम्स से विशेष बातचीत में मास्टर आलोक सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामवासियों का विश्वास और मां अगवानी का आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने कहा, “हमारे पिताजी ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी। अब समय आ गया है कि मैं भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर गांव की सेवा करूं। मां अगवानी का आशीर्वाद हमारे पूरे परिवार पर सदा रहा है, और इसी आशीर्वाद से हमें इस बार प्रधान पद की जीत हासिल करनी है।”
विकास होगा प्राथमिकता, शिक्षा और आधारभूत संरचना पर विशेष जोर
मास्टर आलोक सिंह पटेल ने बताया कि यदि उन्हें ग्रामवासियों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो उनका पहला लक्ष्य ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा। इसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी:
गांव में खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नालों का निर्माण
प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और शिक्षा के स्तर में सुधार लाना
बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना
स्वच्छता, पेयजल और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बेहतर करना
मां अगवानी स्थान को बनाएंगे पर्यटन स्थल
उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामवासियों की मांग पर मां अगवानी के पवित्र स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इससे न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा, बल्कि गांव की अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
संस्कारों और मूल्यों की राह पर चलने का संकल्प
उन्होंने भावुक होकर कहा, “हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि सेवा करना है। बड़ों का सम्मान और छोटों का आदर करना हमारे संस्कारों में है। हम पिताजी की राह पर चलकर गांव की सेवा करेंगे। आपका एक-एक वोट हमारी ताकत बनेगा।”,
ग्रामवासियों से की सहयोग और समर्थन की अपील
आख़िर में उन्होंने कहा, “हम सभी से आग्रह करते हैं कि एकजुट होकर हमें सहयोग दें, ताकि हम गांव की तस्वीर बदल सकें। यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे गांव की उम्मीदों का चुनाव है।”