आजमगढ़:सांप के डसने से मासूम की मौत,गांव में छाया मातम

Azamgarh news:An innocent child died due to snake bite, mourning prevailed in the village

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़। नाग पंचमी जैसे आस्था के पर्व के बाद अतरौलिया क्षेत्र के हैदरपुर खास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बुधवार की शाम गांव निवासी संतोष कनौजिया के 9 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की सांप के डसने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिव्यांशु बुधवार को लगभग 4 बजे घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बगल ही भूसे के घर के पास पहुंचा और उसका दरवाज़ा खोलने लगा, तभी अचानक उसके पैर में सांप ने डस लिया। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होंने बिना देर किए उसे बसखारी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे अंबेडकर नगर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, अंबेडकर नगर पहुंचते ही दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया।
मासूम की असमय मृत्यु की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दिव्यांशु दो भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा तीन का छात्र था। उसका बड़ा भाई अंशु 13 वर्ष का है जो कक्षा सात में पढ़ता है। पिता संतोष कनौजिया सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की असमय मृत्यु से माता साधना और परिजन गहरे सदमे में हैं, घर का माहौल अत्यंत विषादपूर्ण है।बता दे कि नाग पंचमी जैसे धार्मिक और सांपों की पूजा के बाद इस तरह की दर्दनाक घटना ने लोगों को भावुक कर दिया है। पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है और लोग दिव्यांशु के निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button