किसी रोज छांव की तलाश में भटकोगे….. सारे पेड़ काट दिए, कहाँ सुस्ताने को बैठोगे…. अब भी वक़्त है, पेड़ो की रक्षा करो. वो जीवनदायी है, उनके बिन अपने अस्तित्व की परिकल्पना कैसे करोगे.??

Someday you will wander in search of shade... All the trees have been cut down, where will you sit to rest... There is still time, protect the trees. They are life-giving, how will you imagine your existence without them.??

रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता
अहरौला/आजमगढ़ – फूलपुर की सरजमी से दो ऐसे युवा विवेक विश्वकर्मा ( पुटूरू ) और सौरभ सिंह यादव जिन्होंने अपने और अपनी टीम के योगदान से एक मुहिम की शुरुवात बहोत पहले कर चुके हैं , जिस अभियान का नाम रखें हैं –
[ जन्मदिन_विशेष_पौधा_रोपण_अभियान ] इस अभियान के तहत हर व्यक्ति के जन्मदिन पर हर अपनो के जन्मदिन पर हर परिचित के जन्मदिन पर जिनका भी जन्मदिन पता चल जाये अपनी तरफ से एक पौधा और केक ले जाकर
प्रकृति के संरक्षण हेतू अपनी मुहिम जन्मदिन पर पौधा रोपण अभियान के अंतर्गत जिस – जिस का जन्मदिन रहता है ,, उस व्यक्ति के हाथों ,, पौधा प्रकृति को समर्पित कर तत्काल लगवातें हैं
और उससे भी अच्छी सोच यह कि पेड़ो में भी कौन पेड़ बरगद और पीपल अनिवार्य अनिवार्य रूप से क्योंकि इन दोनो युवा नौजवानों के कहना है ,, बरगद और पीपल दोनो ही आयु में लंबे एवं इन दोनों पेड़ो में ऑक्सीजन बहुत ही ज्यादा मात्रा में पाया जाता है और साथ ही साथ छाया इतनी की जो भी इन पेड़ो के नीचे बैठ जाए मानों दुनियाँ का सुकून मिल जाये ,,
साथ ही साथ महापुरुषों के जयंती पर क्रांतिकारियों के जयंती पर शहीदों के शहीद दिवस पर एक पौधा लगवातें हैं ,, इनका मानना है कि ,, जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देदी उनके लिए उनके नाम से भी कुछ हम नौजवानों को करना चाहिए ,, अब तक हजार से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं यह दोनो नौजवान अपनी टीम के साथ जो सबके लिए प्रेरणादायी है ।
खाश तौर पर आज की युवा पीढ़ियों के लिये जो जन्मदिन पर नजाने कितने फिजूल ख़र्च के साथ कहीं रोड पर कहीं झाड़ियों में केक पोतने के साथ जन्मदिन मना रहें हैं ,, सायद अगर हर युवा इन दोनों नौजवानों की तरह सोचता तो भारत में प्रतिदिन ना जाने कितने जन्मदिन पर ना जाने कितने पौधे लग जातें ,, यह संदेश युवा पीढ़ियों के लिए हैं आने वाली पीढ़ियों के लिए हैं ,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button