ब्रेकिंग न्यूज़:अपराधियों को मिली छूट बिलरियागंज व्यापारी के साथ डेढ़ लाख की हुई लूट
Criminals got freedom, 1.5 lakh rupees were looted from Bilariaganj businessman

रिपोर्ट:रोशन लाल
अपराधियों को मिली छूट बिलरियागंज व्यापारी के साथ डेढ़ लाख की हुई लूट
आजमगढ़ से दिल्ली जाते समय बस में घटी घटना
बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हौसला बुलंद अपराधियों का चेहरा
सुल्तानपुर जिला में एक ढाबे पर व्यापारी को तब हुई जानकारी
जब आजमगढ़ जिला के कस्बा बिलारियागंज निवसी फैजान पुत्र अफजल रात्री भोजन के बाद बस पर बैठने की कर रहा था तैयारी
देखा तो उसकी केविन में रखी हुयी बैग के अंदर से डेढ़ लाख रुपए चोरी हो चुके थे
यह देखते ही व्यापारी के होश उड़ गए
बस चालक ने तुरंत अपना सीसीटीवी कैमरा खंघाला तो अपराधियों के चेहरे कैमरे में कैद मिले।


