जौनपुर:एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत लगाया गया कैम्प
रिपोर्ट -शमीम
मडियाहूं। जौनपुर।तहसील क्षेत्र के शुखलालगंज बाजार में सरकार के मंशा के अनुरूप लोगों के समस्याओं के निवारण हेतु शुक्लालगंज बाजार में बिजली विभाग की ओर से कैंप लगाया गया। इसमें एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत विद्युत उपभोक्ताओं ने लाभ लिया।
बताया जाता है कि अभियान के तहत निदेशक निर्देशक प्रसनल आर के जैन के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। विद्युत कर्मियों ने एकमुश्त समाधान के लिए लोगों को कैंप लगाकर बकाया बिल जमा कराया गया । वहीं अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के समस्याओं का निवारण भी किया। कैंप में क्षेत्र के तमाम गांव के लोग पहुंच कर योजना का लाभ उठाते नजर आए।
इस दौरान कुल 80 ओटीएस व 5 बिल संशोधन व 4लाख 60 हजार रुपए जमा हुए। विद्युत कर्मियों ने ओटीएस योजना का गांव में प्रचार-प्रसार भी कराया, जिससे लोग अधिक से अधिक लाभ ले सके।
इस दौरान निदेशशक निर्देशक पर्सनल आर.के जैन ने बिजली के बड़े बकायेदारों को नोटिस देते हुए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
मौके पर एसडीओ सौरभ मिश्रा,अवर अभियंता मडियाहूं, ग्राम प्रधान के साथ अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।