देवरिया:ठेकेदार ने पुलिया खोदकर छोड़ी रागीर हुए परेशान

Deoria news :The contractor dug up the culvert and left it, pedestrians were troubled in the rain

 

सलेमपुर, देवरिया। तहसील क्षेत्र के पड़री बाजार होते हुए सिसई चौराहा से नूनखार जाने वाली सड़क को धनौती गांव के पास पुलिया बनाने के लिए ठेकेदार ने तीन महीने पहले खोद कर छोड़ दिया ,बरसात का मौसम शुरू हो जाने के बाद पुलिया के पास बने एप्रोच मार्ग पर कीचड़ व पानी लग जाने के कारण लोग व इस क्षेत्र के व्यापारी ,छात्र परेशान हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशान इस इलाके के वैदौली, पड़री झिल्ली पार,मंगराइच, धनौती, सिसई सहित करीब दो दर्जन गांव की आम जनता को भारी कठिनाई उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के मंगराइच निवासी अजय शुक्ल ने कहा कि ठेकेदार ने कहा था कि करीब एक महीने में पुलिया तैयार हो जाएगा लेकिन आज चार महीने हो गए पुलिया खोदकर काम बंद कर दिया है। मंगराइच के ग्राम प्रधान जितेन्द्र यादव ने कहा कि अगर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे। सिसई चौराहे के व्यापारी बबलू यादव ने कहा कि पुलिया के नही बनने से हमलोगों को 10 किलोमीटर अधिक घूमकर तहसील मुख्यालय सलेमपुर जाना पड़ रहा है। सिसई चौराहे पर दवा की दुकान चलाने वाले उमेश तिवारी ने कहा कि मरीजों को दवा के लिए मजबूरी में दूसरे स्थान पर ज्यादा दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। अगर जल्द पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करेंगे।क्योंकि जनता अब आजिज आ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button