आजमगढ़:अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

Azamgarh news:A juvenile offender is in police custody in a case of unnatural rape

आजमगढ़ 5 अगस्त: मुबारकपुर थाने की पुलिस ने अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में, वादी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया कि वादी के नाबालिग पुत्र के साथ 04 अभियुक्तों क्रमशः   1. मुहम्मद अहमद पुत्र बदरूद्दीन निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ    2. सलीम पुत्र इम्तियाज निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ  3. एक बाल अपचारी    4. अरशद आजमी पुत्र असलम निवासी सईदनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया है। जिसके सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 339/2025 धारा 351(3) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 04 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में एक अन्य अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया इस तरह कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। मंगलवार को उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित एक बाल अपचारी को इस्लामपुरा से समय करीब को समय करीब 11.45 बजे पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button