बरहज में हटाया गया अतिक्रमण।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत तहसील बरहज में आज सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जों को हटवाया गया।
राजस्व ग्राम कपरवार बांगर के गाटा संख्या 126 रकबा 0.057 है० जो सरकारी अभिलेख में चकरोड के नाम अंकित है जिरागे नाली को पटवा दिया गया व गाटा संख्या-1053 रकबा 0. 036 हे0 में 0.004 हे0 चकमार्ग में नादखुटा के रूप में कन्हैया पुत्र मूरत उम्र 60 वर्ष द्वारा अवैध कब्जा को हटवा दिया गया है। गाटा संख्या 23 रकबा 0.036 हे० मे 0.006 हे० चकमार्ग मे बलवन्त यादव पुत्र रामाश्रय नि०ग्रा० गहेन ईट रखकर अवैध कब्जा किया गया था जिसे हटवा दिया गया। गाटा सं0 1264 रकबा 0.036 हे0 चकमार्ग को चूना गिराकर चिन्हित कर ग्राम प्रधान / ग्राम विकास अधिकारी को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।
राजस्व ग्राम गंगाचक के गाटा संख्या 67 रकबा 0.061 हे0 जो सरकारी अभिलेख में चकरोड के नाम अंकित है रामप्रवेश पुत्र रामकिशुन आदि द्वारा गेहू बोकर कब्जा किया गया था सीमांकन कर चूना गिराकर चिन्हित करवा कर फसल कटवा कर ग्राम प्रधान को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।
राजस्व ग्राम एकडंगा के गाटा संख्या 9 रकबा 0.032 हे० जो सरकारी अभिलेख में चकरोड के नाम अंकित है जिसपर रविन्द्र आदि द्वारा गेहू बोकर कब्जा किया गया था। सीमांकन कर चूना गिराकर चिन्हित करवा कर फसल कटवा कर ग्राम प्रधान को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।
राजस्व ग्राम पनिका के गाटा संख्या 300 रकबा 0.097 हे0 जो सरकारी अभिलेख में बकरोड के नाम अंकित है अंकित आदि द्वारा गेहू बोकर कब्जा किया गया था जिसे सीमांकन कर चूना गिराकर चिन्हित करवा कर फसल कटवा कर ग्राम प्रधान को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी। गाटा सं0 308/0.018 में कबिलास आदि गेहू बोकर कब्जा को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।