Mau :मंगलवार को थोड़ी देर की बरसात में नगर में जगह जगह लगा पानी।
Mau. Due to heavy rain in Ghosi city on Tuesday afternoon, people had to face problems due to waterlogging at various places in the city. In many localities, people were seen cleaning the drains themselves. Due to the rain that happened for a while during the day, rainwater accumulated at various places in the city including Karimuddinpur, Jama Masjid Road, Baghi, Madhuban Mod, Vivekanand Gali etc.
घोसी।मऊ। घोसी नगर मे मंगलवार को अपराह्न हुई तेज बरसात के चलते नगर के विभिन्न स्थानों पर जल जमाव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई मोहल्ले में लोगों ने स्वम नाली को साफ करते दिखे।
दिन में थोड़े देर हुई बरसात के चलते नगर के करिमुद्दीनपुर, के जामा मस्जिद रोड, बगही, मधुबन मोड़, विवेकानंदगली आदि स्थानों के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर जगह जगह बरसात का पानी लग गया। इस जल जमाव मे लोगों द्वारा अपने घरों के फेके गए पॉलीथीन बैग आदि के चलते जाम हुई नालियों ने साथ दिया।जगह जगह जल जमाव के चलते आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के मो रेहानी, राशिद, सादिक आदि ने मांग किया बरसात को देखते हुए नालियों की विशेष साफ सफाई किया जाय। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाय की घरों का कूड़ा को नालियों मे गिरने दे।