देवरिया:तहसील स्तरीय खेलकूद को लेकर क्रिडा शिक्षकों की हुई बैठक

Deoria news:A meeting of sports teachers was held regarding tehsil level sports

,बरहज देवरिया।

अभयानंद शिक्षण संस्थान भलूअनी में समस्त क्रिडाअध्यापक प्रभारी संबंधित शिक्षकों की उपस्थिति में तहसील स्तरीय खेल बैठक आयोजित की गई है इस बैठक की अध्यक्षता जिला क्रीड़ा सचिव संजय शाही ने की बैठक में तहसील स्तर पर खेलोगे आयोजन और प्रबंधन की चर्चा की गई सत्र 2025 26 के विद्यालय तहसील स्तरीय खेलो का आवंटन बैठक में अलग-अलग खेलोगे अलग-अलग शिक्षक नियुक्त किए गए खेल में बैडमिंटन टेबल टेनिस राजकीय हाई स्कूल बड़कागांव बरहज फुटबॉल और हैंडबॉल श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज देवरिया कबड्डी कुश्ती क्रिकेट खो खो एवं तैराकी बीआर सी बरहज देवरिया, योगासन वॉलीबॉल हर्षचंद्र इंटर कॉलेज बरहज, एथलीट प्रतियोगिता अनंत इंटर कॉलेज सतराव इन खेलों के अलावा अन्य खेल तहसील मुख्यालय अभय आनंद शिक्षण संस्थान और बरहज में आयोजित किए जाएंगे बैठक में माध्यमिक और बेसिक से तहसील के 19 खेल शिक्षक और प्रभारी उपस्थित रहे जिसमें दिलीप दीक्षित नवीन कुमार दुबे शैलेंद्र कुमार सिंह संजय शाही उमेश कुमार यादव जितेंद्र कुमार यादव सुभाष चंद्र शेषनाथ चौहान सुरेंद्र कुमार ध्यानचंद बृजेश यादव चंद्र मोहन पांडे धीरज मिश्रा राघवेंद्र कुमार चौहान सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button