Deoria news :राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता है अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर करें निस्तारित जनपद न्यायाधीश श्री राम मिलन सिंह

Deoria :For the success of National Lok Adalat, identify as many cases as possible and settle them- District Judge Shri Ram Milan Singh

देवरिया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री राम मिलन सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के समस्त अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश के साथ प्री-ट्रॉयल बैठक आहूत की गयी। माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री राम मिलन सिंह ने उपस्थित न्यायाधीशगण को निर्देशित करते हुये कहा कि न्यायालय में लम्बित मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण करें । उन्होनें कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.09.2025 दिन शनिवार को किया जाना हैं जिसमें अन्य वादों के अलावा विशेषतः विशिष्ठ विषय-अपराधिक शमनीय वाद, 138 धारा पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, विद्युत एवं जल, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस में वेतन एवं भत्ते सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यायादेश विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि के लम्बित मामलें एवं प्री-लिटिगेशन विवादों का भी निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज, देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में मध्यस्थता (आर्बिटेशन) एवं अन्य लगने वालें मामलों का चिन्हांकन एवं निस्तारण व्यापक पैमाने पर करने हेतु अनुरोध किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button