गाजीपुर:महिला हिंसा विरोधी अभियान चलाकर किया जागरूक

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

गाज़ीपुर:शादियाबाद थाना के अर्न्तगर्त कासा लखनउ के सहयोग व विकास जन संगठन के द्वारा ‘महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय पखवाड़ा दिवस (25 नवम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 तक) ‘ के अंतर्गत महिला हिंसा विरोधी अभियान का आयोजन संगठन के अगुवाओं जखनियाँ व मनिहारी ब्लॉक के बरौली वसेवा मुबारकपुर चकमहताब मुस्तफाबाद गुरैनी हुसेनपुर ग्राम पंचायत मे किया गया जिसमे मनोज कुमार द्वारा महिलाओ को उनके विरुद्ध हो रहे विभिन्न प्रकार के शोषण ,हिंसा व सामाजिक असमानता के प्रति जानकारी देते हुये उन्हे इस बात को बताया गया की वे अपने हक अधिकार व समाज मे सम्मान व अधिकार पाने के लिए संवैधानिक नियमो व कानूनों की जानकारी लेकर उनके ऊपर हो रहे अत्याचारो व शोषण के विरुद्ध एकजुट होकर पैरवी कर आत्मरक्षा करने की जरूरत है साथ ही साथ उनके द्वारा विभिन्न टोल फ्री नंबरों (1090,1098,181,1076,112)के उपयोग आदि की जानकारी दिया गया इसके साथ ही साथ । महिलाओ के साथ काम के आधार पर भेदभाव क्यो, खानपान, शिक्षा, स्वास्थ्य, में भेदभाव क्यो इत्यादि पर महिलाओं ने विचार किया और हिंसा के विरूध निम्न विन्दओ पर कार्य करने के लिये शपत लिया। शारीरिक मारपीट की घटनाओं पर आवाज उठाना व कानून तक पहुंच बनाना।बालिकाओं के साथ होने बाले छेड़छाड़ मानसिक हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना व संगठन के माध्यम से कानून तक पहुंच बनाना।पुरुषों द्वारा नशा में महिलाओ के साथ मारपीट अभद्रता के खिलाफ आवाज उठाना व कानूनी सहायता प्राप्त करना।सरकारी व गैरसरकारी संस्थानो द्वार विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से उनको स्वरोजगार जोडकर आर्थिक रूप से शसक्त करना।साथ ही महिलाओ को किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ चुप नही रहना है अपनी आवाज बुलंद करने के लिये जागरूक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button