भिवंडी में तीन बंगलादेशी महिला गिरफ्तार

Three Bangladeshi women arrested in Bhiwandi

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – बांग्लादेश में अमानवीय तरीके से बढ़ रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के बाद भारत में अवैध रूप से घुसपैठयों बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को कोनगांव ईलाके में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार कोन गांव के दुर्गा अपार्टमेंट और धर्मा निवास नामक इमारत में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहनाज नजुल्ला शेख (36), सोनी फिरोज शेख (34), और रहीमा शाहीद खान (36) को गिरफ्तार किया। ये महिलाएं घरेलू कामकाज और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थीं। गिरफ्तार महिलाओं के पास भारत में वैध रहने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने इन पर भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ और अनधिकृत रूप से निवास करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।गौरतलब है कि भिवंडी शहर में पिछले 20 दिनों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भिवंडी के सार्वजनिक शौचालय, प्लंबिंग कार्य, और साइजिंग-डाईंग जैसे उद्योगों में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर काम करते हैं, जिनमें कई बांग्लादेशी नागरिक होने की संभावना है। नागरिकों का यह भी कहना है कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को किराए पर कमरे देने वाले और उन्हें भारत में वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद करने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button