देवरिया:सामुदायिक पर सिंह प्रोग्राम के तहत पुलिस मित्र का हुआ गठन

Elite Police Mitra was formed under the Community Policing Program

बरहज देवरिया।

बरहज पुलिस, द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम चलाया गया तथा पुलिस द्वारा एक पेंपलेट के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया और कहा गया कि गांव का विवाद गांव में ही सुलझाएं कोर्ट कचहरी ना जाएं साथ ही अपराध मुक्त रखने, तथा सामाजिक सौहार्द बढ़ाने को लेकर स्थानी पुलिस द्वारा सुझाव दिया गया।
पुलिस मित्र से कहा गया कि गांव के छोटे-मोटे विवादों को स्वयं मौके पर ही सुलझाया जाए झूठ और भ्रामक वार्ता का मौखिक अथवा सोशल मीडिया पर खंडन करते हुए पुलिस को भी सूचित करें जनता और पुलिस के बीच दूरी को कम करने के लिए सतत प्रयास करें किसी घटना दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें, महिलाओं और बच्चियों पर फबतिया कसने वाले छेड़छाड़ करने वाले इस प्रकार के दुराचारियों की सूचना पुलिस को अवश्य दे, खुले में बैठकर शराब पीने वालों जुआ खेलने वालों अथवा अवैध गतिविधियों में सम्मिलित होने वालों की सूचना पुलिस तक अवश्य पहुंचाएं, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें जिससे कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लग सके किसी भी विवाद के निस्तारण के लिए मौके पर जाने वाले पुलिस एवं राजस्व टीम का सहयोग करें ।इन सभी बातों को लेकर, बरहज पुलिस द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button