Azamgarh:अहरौला थाने पहुंचे सपा सांसद अप्राकृतिक दुष्कर्म एवं किशोर के अपहरण मामले में आया नया मोड़
भाजपा के बाद अब सपा ने किया न्यायोचित कार्यवाही करने का किया मांग।

भाजपा के बाद अब सपा ने किया न्यायोचित कार्यवाही करने का किया मांग।
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय
अहरौला आजमगढ़
आजमगढ़ सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज आज अहरौला थाने पर पहुंचे जहा उनके साथ उनके कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । उन्होंने थाने पर थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात की ये मुलाकात बिसइपुर गांव में हुए अपहरण और हत्या की कोसिस करने को लेकर हुई जिस पर उन्होंने आज थाना अध्यक्ष से मुलाकात की और इस विषय में चर्चा की जानकारी के मुताबिक व क्षेत्र में कही भ्रमण के लिए आए थे और उनको इस मामले की सूचना हुई तब वह थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी से न्याय करने की मांग की थाने से निकलने के बाद दरोगा प्रसाद सरोज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा की थाना प्रभारी मनीष भले ही पाल समुदाय से आते है लेकिन बिलकुल राजा आदमी है उनका मिलने और बात करने का लहजा बहुत अच्छा है और फिर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक तरफ नारा था लेकिन बेटी तो पहले से ही नहीं बच रही थी अब इस भाजपा सरकार में तो बेटे भी नहीं सुरक्षित हैं उनके साथ भी अब प्राकृतिक दुराचार हो रहा है ऐसे में देश के युवा भी सुरक्षित नहीं है और उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि आज मैं थाना अध्यक्ष मनीष पाल से मुलाकात की है और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग की है कोई निर्दोष व्यक्ति इस मामले में ना फंस जाए इसलिए भी उनसे इस मामले में बात की गई है थाना प्रभारी मनीष पाल ने ये आश्वासन दिया है कि इसमें पीड़ित को सजा होगी और कोई भी निर्दोष व्यक्ति इसमें नहीं पकड़ा जाएगा । मामला पूर्व के एक अपहरण किए गए बालक का था जिसने बालक का अपहरण करके हत्या करने का प्रयास किया गया था इसी मामले में शक के आधार पर गौरी शंकर शैलेश सिंह ग्राम बरईपुर सोनू पुत्र दीनू बनिया परमेश यादव को शक के आधार उठा लिया । इसी मामले को लेकर कल भाजपाइयों ने भी अहरौला थाने का घेराव किया था क्योंकि कल भाजपा के भेदौर मंडल के महामंत्री को भी शक के आधार पर उठा लिया गया था । तो आज सपा के नेताओं ने थाने पे पहुंच के थाना प्रभारी से बात चीत की ।



