आजमगढ़:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली

आजमगढ़- शहर कोतवाली पुलिस ने
लूट की घटना कारित करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का सदस्य पुलिस मुठभेड़ मे घायल अवैध तमन्चा, दो खोखा कारतूस,दो जिन्दा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद वादी मुकदमा सुभाष चन्द पाण्डेय पुत्र नाथ पाण्डेय ग्रा0 हीरापट्टी (डिफेस कालोनी) आजमगढ़ की पत्नी सुबह घर के सामने झाडू लगा रही थी कि 02 अज्ञात व्यक्ति आये और वादी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले से सोने की चेन खीच कर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/24 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया। 19.12.2023 को वादिनी मुकदमा सुषमा यादव दोपहर में अपने बच्चों को स्कुल से लेकर घर आ रही थी कि रास्तें में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश वादिनी के गले से सोने की चेन छिन कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना जीयनपुर में मु0अ0सं0- 790/2023 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत कर किया गया था। जनपद में लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा इस तरह के अपराध कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा प्र0नि0 कोतवाली शशिमौली पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। घटना के अनावरण हेतु आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरो का लगभग 120 किलो मीटर तक अवलोकन किया गया। मंगलवार को प्र0नि0 कोतवाली शशिमौली पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि उपरोक्त घटनाओं को कारित करने वाले गैंग का सदस्य किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से सर्विस लेन कटहटा के पास से गुजरने वाला है। इस सूचना पर प्र0नि0 कोतवाली शशिमौली, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा कटहटा पर चेकिंग प्रारम्भ की गयी, समय करीब 21:55 बजे 01 मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार पीछे मोडकर भागने के प्रयास मे फिसलकर गिर गया। उक्त बदमाश अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस बल द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद भी फायरिंग की गयी जिसके पश्चात पुलिस बल आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी।घायल बदमाश की पहचान शोभित उर्फ कल्लू गौतम पुत्र गोविन्द्र निवासी दुधली पोस्ट झिंझाना थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र 26 वर्ष के रुप में हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ रवाना किया गया।अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमन्चा, 02 खोखा कारतुस, 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर, 30000/- रुपये व मोटर साइकिल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 122/2024 धारा 307 भादवि व 3 /25 शस्त्र अधि पंजीकृत किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गैंग है जिसमें 03 लोग 1. सोभित उर्फ कल्लु पुत्र गोविन्द निवासी दूधली थाना झिन्झाना जनपद शामली, 2. सुमित पुत्र राजु निवासी जटान खानपुर थाना झिन्झाना जनपद शामली, 3. कपिल पुत्र वेद प्रकाश छोटा खानपुर डेरा भगीरथ थाना झीन्झाना जनपद शामली सम्मिलित है। अभियुक्त व उसके साथी घूम-फिर कर एकान्त गलियों में जाकर लोगों से नाम पता पूछने के बहाने महिलाओं के पहने हुये जेवर को जबरदस्ती छिनकर भाग जाते है। उपरोक्त गैंग ने आजमगढ़ के आलावा जनपद देवरिया, सन्तकबीर नगर में भी लूट की घटनाएं कारित किये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button