देवरिया: रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में छाई रौनक खरीदारों की उमड़ी भीड़
बरहज/ देवरिया।भाई बहन के स्नेह का प्रतीक के रक्षाबंधन कल मनाया जाएगा जिसको लेकर बरहज नगर में बजारों की रौनक बढ़ गई है जगह-जगह रक्षा बंधन की राखी की दुकानें सजी हुई है साथ ही मिठाइयों की दुकान भी सजी हुई है ग्रामीण अंचल से लेकर नगर तक , राखी खरीदारों की भीड़ नगर में देखी जा रही है, बाजार में रंग बिरंगी की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और दुकानों की शोभा बढ़ा रही अपने भाइयों के लिए बहाने राखियां खरीद रही है बहनों के अंदर गजब का उत्साह देखा जा रहा है, जहां एक तरफ तरह की राखियां खरीदी जा रही है वहीं दूसरी तरफ मिठाइयों की दुकान पर भी लंबी कतारें लगी हुई है बहन अपने भाइयों के लिए मिठाइयां भी खरीदने नजर आ रही है भाई बहन के अद्भुत प्रेम का पर्व रक्षाबंधन को लेकर बहने खरीदारी में जुटी हुई है। बहाने अपने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लंबी उम्र की कामना करते हुए सदैव रक्षा की प्रार्थना करेंगी।