Azamgarh :साइबर फ्राड के 9,600 रूपये कराया वापस
साइबर फ्राड के 9,600 रूपये कराया वापस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक राजकुमार भास्कर पुत्र राम सुधार प्रसाद निवासी मोलनापुर गोड़ारी थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा आन लाईन कार्य किया जाता है जिससे मासिक पेमेंट मिलता है दिनांक 05.10.2024 को आन लाईन आरजीए कम्पनी द्वारा एक ग्रुप बनवाया गया जिसमें बारकोड़ के माध्यम से रूपया 122945/- रूपया इन्वेस्ट कराया गया । कुछ दिनों बाद कम्पनी बन्द हो गयी तब आवेदक को एहसास हुआ कि ये कम्पनी मुझसे फ्राड करके पैसा मंगा ली है तब आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी । शिकायत की जाँच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया । उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा आवेदक राजकुमार भास्कर पुत्र राम सुधार प्रसाद निवासी मोलनापुर गोड़ारी थाना जीयनपुर आजमगढ़ का दिनांक 05.10.2024 को फ्राड हुए रूपया 122945/- में से कुल 50813/- रूपया होल्ड कराया गया था जिसमें से दिनांक 06.08.2025 को रूपया 9600 रूपया आवेदक के खाते मे बरामद कराया गया ।