काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव: हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में कार्यक्रम सम्पन्न, स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लखनऊ से कार्यक्रम का नेतृत्व, आजमगढ़ में सजीव प्रसारण के साथ मनाया गया समापन समारोह
छात्राओं और लोक कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से मोहा मन, सम्मानित हुए प्रतिभागी
आजमगढ़ 08 अगस्त:मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में किया गया।इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना द्वारा जनपद स्तर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन के अवसर पर हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज जनपद स्तर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन के अवसर पर आज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होने कहा कि जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हमारे देश को आजादी दिलाने में अपना योगदान/बलिदान दिया है, उनको नमन है। उन्होने कहा कि आशा है कि ऐसे कार्यक्रमों से स्कूली बच्चे देश के प्रति अपने दायित्व/जिम्मेदारी को समझेंगे और आने वाले समय में देश के प्रति जो उनका कर्तव्य है, उसका निर्वहन करेंगे। उन्होने कहा कि 12 अगस्त को हरिऔध कला केन्द्र में तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया है तथा 13 से 15 अगस्त तक जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, घरों आदि पर तिरंगा झण्डा फहराया जायेगा और जनपदवासी देश प्रेम से भावना को इसके माध्यम से उजागर करेंगे एवं देश के प्रति जो हमारा कर्तव्य है, उसका निर्वहन करेंगे।इस अवसर पर पूर्व विद्यालय मुहम्मदल्ला रानी की सराय एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा लोकनृत्य तथा संस्कृति विभाग उ0प्र0 में पंजीकृत कलाकार सुश्री कृतिका सिंह द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी गयी। जिसके उपरान्त उपरोक्त छात्र-छात्राओं एवं लोकगायिका को जिला पर्यटन सूचना अधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ एवं पूर्व मा0 विद्यालय मुहम्मदल्ला रानी की सराय के छात्र/छात्राएं एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।