एसडीएम घोसी के पेशकार आशुतोष कुमार की माता का निधन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।घोसी तहसील में कार्यरत एसडीएम के पेशकार एवं मुरारपुर निवासी आशुतोष कुमार की माता सोनवर्षी देवी का लखनऊ स्थित एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद
हो गया। मृदुभाषी 87 वर्षीय सोनवर्षी देवी का निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। सोनवर्षी देवी के निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई, और सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त की।तहसील कर्मचारियों ने शोक सभा कर दी श्रधांजलि।
पेशकर आशुतोष कुमार की माता सोनवर्षी देवी पिछले कई महीनों से बीमारी से जूझ रही थी। सोनवर्षी देवी के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे इलाके से लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे।
गौरतलब है कि सोनवर्षी देवी के बेटे, आशुतोष कुमार ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं मोहम्मदाबाद विधायक राजेंद्र कुमार, घोसी के एसडीएम न्यायिक राजेशअग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्तपाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय एड, सतीशपाण्डेय एड, राम प्रवेश, रंजीत, संतोष,अरविंद पांडेय, पंकज चौहान परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और इलाके के सैकड़ो लोग मौजूद थे।