बिग बॉस में एंट्री दिलाने के नाम पर भोपाल के डा.अभिनीत गुप्ता को लगाया 10 लाख का चूना, एफआईआर दर्ज
Dr. Abhineet Gupta of Bhopal duped of Rs 10 lakh in the name of getting entry in Bigg Boss, FIR registered

मुंबई:टीवी रियलिटि शो बिग बॉस में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल के डा अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रूपए की ठगी का सनसनीखेज केस सामने आया है. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल मे बिग बॉस में एंट्री करवाने के नाम पर डॉक्टर अभिनीत से मुंबई के जालसाज ने दस लाख रुपये ऐंठ लिए. अब इसकी एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस धोखेबाज की तलाश में लगी है.
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई धोखेबाजी की पूरी कहानी पुलिस को बताई है. अभिनीत गुप्ता ने बताया कि 2022 में करण सिंह भोपाल ऑडिशन के लिए आए थे जहां उनसे मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि आप बिग बॉस में ट्राइ क्यों नहीं करते. उन्होने कहा कि उनकी बिग बॉस मे अच्छी पहचान है और वह मेरी बैकडोर एंट्री वहाँ करवा देंगे. उन्होने एक करोड़ रुपये देने की बात कही, मैंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं है. फिर वह मुंबई चले गए और उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई. उन्होने मुझसे 60 लाख रुपये देने की बात की और कैश पैसे देने की बात कही. उन्होने मुझे मुम्बई बुलाया और इंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई. बीकेसी मे स्थित हरीश शाह के ऑफ़िस में मेरी मीटिंग हुई जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, प्रियंका बनर्जी भी थी. मुझे लगा कि मामला भरोसे लायक है. फिर उन्होंने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी इंडेमोल के बैंक अकाउंट में मैं पैसे ट्रांसफ़र करूंगा लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं मुझे उन्हें पैसे कैश देने होंगे. मैंने नकद न देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि अडवांस के रूप में 10 लाख रुपये दे दें मैंने भोपाल पहुँचकर करण सिंह को दस लाख रुपये ट्रांसफर किए.
मगर जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की गई तो उसमें मेरा नाम नहीं था. जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी. लेकिन ‘बिग बॉस’ शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में करवाएंगे. वापस मुझे मुम्बई बुलाया वह मुझे बिग बॉस के सेट पर लेकर गए और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई. लेकिन कुछ नहीं हुआ सीजन 17 भी खत्म हो गया तो मैंने करण सिंह से 10 लाख रुपये लौटाने को कहा. लेकिन वह मुझे घुमाते रहे. आख़िर मे मैं पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाने गया लेकिन वहाँ भी काफी देर की गई और लगभग दो साल बाद बड़ी परेशानी से एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.”
भोपाल के डा अभिनीत गुप्ता ने कहा कि मैं सभी को जागरूक करना चाहता हूं कि करण सिंह प्रिंस जैसे लोग मेरी तरह बहुत से लोगों के साथ धोखेबाजी कर रहे होंगे. तो आप लोग बिग बॉस में एंट्री करवाने की लालच में न पड़े, इसका कोई शॉर्ट कट नहीं होता, ऐसे धोखेबाजो से सावधान रहें.”
Dr. Abhineet Gupta of Bhopal duped of Rs 10 lakh in the name of getting entry in Bigg Boss, FIR registered
A sensational case of fraud of Rs 10 lakh has come to light from Dr. Abhineet Gupta of Bhopal on the pretext of getting entry in TV reality show Bigg Boss. In a completely filmy style, a fraudster from Mumbai extorted ten lakh rupees from Dr. Abhineet in the name of getting entry in Bigg Boss. Now an FIR has been registered and the police is searching for the fraudster.Dermatologist Dr. Abhineet Gupta has told the whole story of the fraud that happened with him to the police. Abhineet Gupta told that in 2022, Karan Singh came to Bhopal for audition where I met him and he said why don’t you try in Bigg Boss. He said that he has a good identity in Bigg Boss and he will get my backdoor entry there. He talked about giving one crore rupees, I said that I do not have that much money. Then he went to Mumbai and he made me talk to his colleagues on the phone. He talked about giving me 60 lakh rupees and told me to pay in cash. He called me to Mumbai and arranged a meeting with Harish Shah, Senior Vice President of Endemol Company. My meeting took place in Harish Shah’s office in BKC where Karan Singh, Sonu Kuntal, Priyanka Banerjee were also present. I felt that the matter was trustworthy. Then he asked me for money, I said that I will transfer the money to the bank account of Endemol, the company that produces Bigg Boss, but Karan Singh said that no, I will have to give him the money in cash. When I said that I will not give cash, he asked me to give him 10 lakh rupees as advance. I reached Bhopal and transferred 10 lakh rupees to Karan Singh.But when the list of contestants of Bigg Boss season 16 was released, my name was not in it. When I questioned Karan Singh Prince, he said that I will enter the show mid-show as a wild card. But when the ‘Bigg Boss’ show ended, he said that he will do it in the next season. He called me back to Mumbai and took me to the sets of Bigg Boss and made me meet the creative director of the show. But nothing happened. When season 17 also ended, I asked Karan Singh to return the 10 lakh rupees. But he kept making me run around. Finally, I went to the police to lodge a complaint, but there too it was delayed a lot and after almost two years, the FIR was registered with great difficulty. The police have registered a case against the accused Karan Singh under section 420 of the IPC, that is, fraud.”,Dr Abhineet Gupta of Bhopal said that I want to make everyone aware that people like Karan Singh Prince must be cheating many people like me. So you people should not fall into the greed of getting entry in Bigg Boss, there is no short cut to it, be careful of such fraudsters.”