Azamgarh :नई किरण एक पहल के तहत पुलिस ने 02 बिछड़े परिवारों को मिलाया
नई किरण एक पहल के तहत पुलिस ने 02 बिछड़े परिवारों को मिलाया

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पर्यवेक्षण में दिनांक-10.08.2025 को परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 08 पत्रावलियों में दोनों पक्षों को फोन/नोटिस द्वारा सुचित कर मिडिएशन हेतु बुलाया गया था । मिडिएशन में 06 पत्रावलियों में पक्षों की उपस्थिति हुई, जिसमें से 01 पत्रावली में अथक प्रयास के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पति-पत्नी का पुनर्मिलन /समझौता कराया गया तथा 01 पत्रावली में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलह समझौता कराया गया । नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी तथा इससे माननीय पारिवारिक न्यायालय में कार्यबोझ कम होगा । नई किरण प्रोजेक्ट, बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास है । 01 पत्रावली अन्य कारण से बन्द की गयी है, शेष पत्रावलियों में पक्षों को अग्रिम तिथि के लिए नोटिस/फोन द्वारा सूचित कर मेडिएशन किया जायेगा ।
इस पुनीत कार्य में, काउन्सलर-डॉ0 उमेशचन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 गुरु ज्ञान चन्द्र पटेल प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0नि0 श्यामधर उपाध्याय प्रभारी आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ, आरक्षी सुनील कुमार गुप्ता, महिला आरक्षी नेहा सिंह, महिला आरक्षी शिखा तिवारी व पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी संजय यादव, महिला आरक्षी श्वेता पाण्डेय, महिला आरक्षी ज्योति तिवारी उपस्थित रहे ।