आजमगढ़ में देसी शराब की दुकान के पास विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

Azamgarh: Dispute near a liquor shop, youth beaten to death

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजन गांव में देशी शराब की दुकान के पास सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना में घायल संग्राम कुमार (31) पुत्र श्यामलाल को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही गंभीरपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button