थानाध्यक्ष  के नेतृत्व में निकाली गई बाइक तिरंगा यात्रा

Bike Tiranga Yatra was taken out under the leadership of the police station incharge

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़। आजादी के 79 वें वर्ष गांठ व अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार 12 बजे से निजामाबाद नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई।निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसआई, महिला आरक्षी एवं पुलिस कर्मियों के साथ निजामाबाद थाना परिसर से बाइक तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई।यह तिरंगा बाइक यात्रा मलियाना मोड,कसाई मोहल्ला मोड,ठाकुर द्वारा चौक,देवकी चौक, फरहाबाद तिराहा,पुल चुंगी,सेंटरवा बाजार होते हुए वापस निजामाबाद थाना प्रांगण में यह बाइक तिरंगा यात्रा समाप्त हुई। निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह की अगवाई में बाइक पे सवार हाथों में तिरंगा झंडा लिए पुलिस द्वारा अनुशासन में कतार बद्ध होकर चलते देख लोगों में सुरक्षा व्यवस्था में विश्वास के साथ देश के प्रति उत्साह जाग उठा, वहीं थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से अपील किया कि तिरंगा झंडा देश की शान है। तिरंगा को घर घर फहराया जाए और तिरंगा झंडा को सम्भाल कर सम्मान सहित सुरक्षित रखें।तिरंगा हमारे देश की आन,बान और शान है, आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा के भव्य आयोजन की कड़ी में निजामाबाद थाना परिसर को राष्ट्रध्वज तिरंगा के रंग में सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button