आजमगढ़ :जनपद में गुणवत्ता को लेकर चर्चा का विषय बना महिला जिला अस्पताल
Azamgarh news:The women's district hospital became a topic of discussion regarding quality in the district

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के पंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल अपनी गुणवत्ता के चलते इन दिनों लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आलम यह है कि महिला जिला अस्पताल में महिलाओं की डिलीवरी से लेकर जांच पड़ताल की सारी सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में इस समय गाइनोकॉलोजिस्ट से लेकर बच्चों तक के कुल लगभग 8 से 9 डॉक्टर जो प्रतिदिन अपने समय से ओपीडी करते हैं। जिसमें डॉक्टर नमिता चंद्रा, डॉक्टर सीमा भारती, डॉ श्वेता राय, डॉक्टर शैलेश पीडियाट्रिक, डॉ अनूप जायसवाल, डॉक्टर आरडी यादव ,डॉक्टर रश्मि सिंन्हा ,डॉक्टर ज्योत्सना द्विवेदी आदि लोगों द्वारा ओपीडी की जाती है। जिसमें लगभग नए और पुराने मिलाकर 500 से 600 मरिज प्रतिदिन देखे जाते हैं। महिलाओं के डिलीवरी का महीने का एवरेज लगभग 250 से 300 है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या नॉर्मल डिलीवरी की होती है। 2 दिन पहले 18 डिलीवरी ऑपरेशन से कराई गई थी और 17 डिलीवरी नार्मल हुई थी। जिसकी वजह से परिजनों में काफी उत्साह देखा गया। इस समय हॉस्पिटल के सारे बेड भरे हुए हैं कभी-कभी तो इमरजेंसी में मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर के लिए रेफर करना पड़ता है। अस्पताल के सभी कमरे एसी युक्त हैं। साफ सफाई तथा होने वाली सारी जांच पड़ता पूर्णतया निःशुल्क है। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि जब से डॉक्टर विनय सिंह यादव मुख्य अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालें उसके बाद से अस्पताल की पूरी व्यवस्था सुधर गई। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने भी मुख्य अधीक्षक की काफी सराहना की।