Azamgarh :हर घर तिरंगा के तहत आजमगढ़ पुलिस ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
हर घर तिरंगा के तहत आजमगढ़ पुलिस ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में आज दिनांक- 11.08.2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर के #हर_घर_तिरंगा_अभियान के दृष्टिगत जनपदीय थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस फोर्स के साथ #तिरंगा_बाइक_रैली निकाल कर आमजन को राष्ट्रभक्ति की भावना के प्रति जागृत किया गया।