Azamgarh:मऊ में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत:प्रेमिका के बाद प्रेमी की भी मौत,युवती की मौत से टूटे प्रेमी ने खा लिया ज़हर
मऊ में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: प्रेमिका के बाद प्रेमी की भी मौत
आजमगढ़:मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाने पर प्रेमी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बसरीपुर गांव निवासी अभिषेक (22) पास के गांव की एक युवती से प्रेम करता था। रविवार को किसी विवाद के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे आज़मगढ़ मेडिकल कॉलेज, चक्रपानपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।मृत्यु की खबर मिलते ही अस्पताल में मौजूद अभिषेक सदमे में आ गया और बाहर निकलकर उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी ही देर में उसकी भी मौके पर मौत हो गई।सूचना पर जहानागंज थाना और चक्रपानपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।