गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की बड़ी कामयाबी, हत्या के आरोपी को 24 घंटे में दबोचा
Big success of Gambhirpur police station chief Akhilesh Kumar Singh, murder accused arrested within 24 hours
गंभीरपुर थाने के कर्तव्यनिष्ठ एवं तेजतर्रार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से बड़ी सफलता हासिल की। मात्र 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिससे क्षेत्र में पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के इस सराहनीय कदम ने यह साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और अपराधियों के लिए गंभीरपुर की धरती पर कोई जगह नहीं। स्थानीय लोगों ने उनकी इस त्वरित कार्रवाई की खुलकर प्रशंसा की है।
आजमगढ़ 12 अगस्त: जिले के गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विपक्षी/अभियुक्त शिव उर्फ संग्राम निवासी सुरजनपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदक श्यामलाल पुत्र स्व0 निरहू ग्राम सुरजनपुर पो0 विषहम थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के लडके शिव उर्फ संग्राम को आपसी झगडे में सड़क पर रखी ईंट उठाकर जान से मारने की नियत से सिर पर मार दिया जिससे मौके पर ही शिव उर्फ संग्राम की मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-237/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जा रही है। सोमवार को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मेवालाल पुत्र केशव आदिवासी ग्राम सुरजनपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 08.25 AM दिनांक 12.08.2025 को ग्राम सुरजनपुर ईदगाह के पास खेत से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि कल दिनांक 11.08.2025 को सुबह 10.30 बजे के आस पास मेरे गांव के शिव उर्फ संग्राम व मुझसे आपस में कहा सुनी व मारपीट हुई थी तथा उसने मेरी बेईज्जती की थी तब मैने सोचा की इसको जान से मारकर अपने अपमान का बदला लूंगा और वही पास रखी ईट को उठाकर जान से मारने के लिए उसके सिर पर वार किया और वह जमीन पर गिर गया। जब शिव उर्फ संग्राम मर गया तो मैं ईट को एक झाड़ी में छुपा दिया तथा वहाँ से भाग गया।