आजमगढ़:जाली/नकली नोट में फरार एक गिरफ्तार,पूर्व में D-29 गैंग का सदस्य हिस्ट्रीशीटर अपराधी 02 लाख रुपये के जाली/नकली नोट के साथ हो चुका है गिरफ्तार
आजमगढ़: अतरौलिया थाने की पुलिस ने जाली/नकली नोट के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार; पूर्व में D-29 गैंग का सदस्य हिस्ट्रीशीटर अपराधी 02 लाख रुपये के जाली/नकली नोट के साथ हो चुका है गिरफ्तार।अवगत कराना है कि हेमराज मीना पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, जाली/नकली नोट की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.08.2024 को थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, एसओजी मय टीम द्वारा डी*29 गैंग का सदस्य हिस्ट्रीशीटर अपराधी सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष को 2,00,000 रुपये जाली/ नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 287/24 धारा 179/180 BNS 1. सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़ 2. लड्डू तिवारी पुत्र व पता अज्ञात 3. अपन सिन्हा पुत्र मलिन सिन्हा निवासी नियोगीनगर थाना वैश्णवनगर जिला माल्दा (पश्चिमबंगाल) के पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अतरौलिया को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में दिनांक- 09.08.2024 को उ0नि0 उमेश चन्द मय हमराह व थाना वैष्णवनगर जिला मालदा पश्चिमबंगाल की पुलिस टीम के सहयोग से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अपन सिन्हा पुत्र मलिन सिन्हा निवासी नियोगीनगर थाना वैश्णवनगर जिला माल्दा (पश्चिमबंगाल) उम्र 27 वर्ष को अभियुक्त के घर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात ट्रांजिट रिमाण्ड हेतु श्रीमान माननीय न्यायालय LD CJM मालदा कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त का ट्रांजिट रिमाण्ड दिनांक रविवार को प्राप्त किया गया | गिरफ्तार अभियुक्त अपन सिन्हा उपरोक्त को मा0 न्यायालय से समक्ष कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड में भेजा जा रहा है ।