आजमगढ़:पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा पखवारा का आयोजन
एसपी', डीएम, आर एम और आरटीओ सहित अन्य अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने सड़क और वाहन से जुड़ी हुई नियमों की दिया जानकारी

रिपोर्ट:रोशन लाल
सगड़ी/आजमगढ़:माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्गत शासनादेश के अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को जनपद आजमगढ़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद आजमगढ़ में दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग आजमगढ़ के संभागीय परिवहन अधिकारी श्री राधेश्याम, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉ आर्यन चौधरी, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला सूचना अधिकारी, यातायात निरीक्षक, परिवहन निगम के चालक व परिचालक सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं, एनसीसी तथा भारत स्काउट के कैडेट उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं चालक परिचालक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा देश प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना के कारण को अवगत कराते हुए अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के महत्व एवं समस्त विभागों की सहभागिता एवं जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया। महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तभी प्रासंगिक होगा जब हम सब लोग समस्त विभाग, संगठन पूर्ण मनोयोग से सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का पालन करेंगे। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारी गणों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा प्रचारक एवं छात्र-छात्राओं भारत स्काउट एन एस एस, एनसीसी कैडेटों के मार्च पास्ट को रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के द्वारा सभी अधिकारी गणों एवं एनसीसी कैडेट तथा चालक परिचालक एवं छात्र छात्राओं को तथा जनमानस के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया गया।



