Azamgarh:अतरौलिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप वा नेत्र शिविर का किया गया आयोजन 

अतरौलिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप वा नेत्र शिविर का किया गया आयोजन 

अतरौलिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप वा नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट सुमित उपाध्याय

अहरौला /आजमगढ़

अतरौलिया क्षेत्र अंतर्गत डॉ लाल पैथ के द्वारा आज नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप वा नेत्र शिविर लगाकर क्षेत्र के तमाम लोगों का इलाज किया गया और आवश्यक जानकारी दी गई इस शिविर में दूर दराज से भरी संख्या में लोग अपनी जांच करवाने आए थे । इस दौरान लगभग 107 मरीज ऐसे थे जिन्होंने अपनी आंखों का जांच करवा कर परामर्श लिया जो बिल्कुल नि:शुल्क था और नेत्र संबंधित बीमारियों के बारे में परामर्श देते समय नेत्र परीक्षण अधिकारी गणेश दत्त दुबे मौजूद रहे । गणेश दत्त दुबे जो की एक स्वयं संस्था के डायरेक्टर भी है । गणेश दत्त दुबे ने मीडिया कर्मियों से बात चीत करते हुए बताया कि मैं पंडित जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल भोराजपुर कला अतरौलिया का डायरेक्टर हूं आज हम लोगों के द्वारा यहां पर सिविर लगाकर आए हुए मरीजों को देखकर उनको उचित सलाह दिया गया और जिसको नेत्र से संबंधित जो बीमारी थी वह बताया गया इस दौरान हम लोगों ने करीब 107 मरीजों को देखा और उनको उचित सलाह दिया । उन्होंने बताया की हम लोगो के द्वारा यह एक मुहीम चलाई गई है जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवार इसका लाभ उठा सके और हम लोगो के द्वारा आगे भी इसी तरह से गरीब मजलूम वंचित लोगो का इलाज करते रहेंगे इस दौरान टेली मेडिसिन संगम यादव भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button