घाघरा नदी की धारा में फंसे हुए 25लोगों प्रसासन द्वारा एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू आपरेशन कर सुरक्षित घाघरा नदी से बाहर निकाला गया,8भैस व 4गाय को भी रैक्स्यू आपरेशन कर बचाया गया

मऊ। सूरजपुर।मधुबन तहसील क्षेत्र अन्तर्गत दोहरी घाट थाना निवासी एक बड़ी नाव में ग्राम रसूलपुर मोर्चा थाना क्षेत्र दोहरीघाट के कुल 25 लोग व 8भैस व 4गाय गोरखपुर क्षेत्र में गोनहा देवारा में अपने डेरा पर नदी का पानी बढ़ जाने के कारण वे सभी डेरा से जानवर व पशुओं स्टीमर पर लेकर रसूलपुर मोर्चा थाना क्षेत्र दोहरीघाट के लिए सोमवार को सायंकाल 5बजे प्रस्थान किया था। नदी के बीच धारा में स्टीमर बड़ी नाव का इंजन बन्द हो गया जिसके कारण नदी के तेज बहाव होने के कारण नाव घाघरा नदी की तेज धारा में बहने लगी जिससे बड़ी नाव में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई।बहते बहते नाव 7 किलो मीटर दूर गोरखपुर जनपद के गोनघट देवारा में नदी के बीच रेता से नाव टकरा गई। नाविक विजयी साहनी द्वारा लंगर फेंककर किसी तरह नाव को रेता में रोका गया।जिसके चलते नाव में बैठे लोगों के जान में जान आई। जहाँ से प्रदीप यादव द्वारा डायल 112 पर सूचना दिया गया। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा एक रेस्क्यू आपरेशन प्रारम्भ किया गया जिसमें जितेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी घोसी , अभय सिंह क्षेत्राधिकारी मधुबन ,राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट , राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मधुबन ,राजेश अग्रवाल उपजिलाधिकारी मधुबन, धर्मेन्द्र पाण्डेय तहसीलदार घोसी व बाढ़ चौकी प्रभारी सूरजपुर आशुतोष कुमार राय लेखपाल एनडीआरएफ की टीम व अन्य पुलिस बल की टीम बनाकर तत्काल घाघरा नदी के तट पर सूरजपुर स्थित राम-जानकी मंदिर के पास पहुंचकर रैक्स्यू आपरेशन जुटकर राहत बचाव में जुट गई। पुलिस अधीक्षक मऊ की सूचना पर जनपद गोरखपुर व देवरिया मे प्रतिस्थापित एसडीआरएफ की टीम को भी गोरखपुर व देवरिया से प्रस्थान कराया गया । सभी टीमें एक साथ मिलकर रेस्क्यू आपरेशन पूर्ण करते हुए घाघरा नदी के बीच लेता मे फंसे हुये कुल 8भैस व 4 गाय सहित सभी 1 महिला, 18 पुरुष व 6 बच्चो सहित 25 लोगों को नदी से उन्हे सुरक्षित मंगलवार की सुबह बाहर निकालकर सभी को उनके परिजनो को सुपुर्द कराया गया । इस कार्यवाही से घाघरा नदी थाना क्षेत्र दोहरीघाट/मधुबन के किनारे रह रहे लोगो में सुरक्षा का संचार संचालित हुआ और मौके पर गांव वालो ने सासन प्रसासन सहित सभी उच्चाधिकारियों की भूरी- भूरी प्रशंसा किया।
**रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाले गये** (महिला, पुरुष व बच्चो) के नाम पता।
1. श्रीमती सुशीला देवी पत्नी हरदेव उम्र 58 वर्ष 2. प्रदीप पुत्र रामानन्द उम्र 22 वर्ष, 3. सत्यम पुत्र लल्लन उम्र 19 वर्ष, 4. लालबहादुर पुत्र राजदेव उम्र 70 वर्ष 5. अमित यादव पुत्र परमानन्द उम्र 20 वर्ष, 6. सूर्यभान पुत्र सुरेश यादव उम्र 25 वर्ष ,7. सुधाकर पुत्र रामव्रत यादव उम्र 50 वर्ष , 8. राधे पुत्र बलिराम 15 वर्ष,
9. खीरा पुत्र सोधन उम्र करीब 16 वर्ष,10. रामू यादव पुत्र अवधेश यादव उम्र करीब 19 वर्ष ,11. मनीष पुत्र सोधन यादव उम्र करीब 18 वर्ष ,
12. रमेश पुत्र चन्द्रभान उम्र करीब 45 वर्ष ,13. राधेश्याम पुत्र रमेश उम्र करीब 10 वर्ष , 14. अर्पित पुत्र रमेश उम्र करीब 12 वर्ष, 15. आर्यन पुत्र रमेश उम्र करीब 15 वर्ष , 16. विनोद पुत्र हरदेव उम्र करीब 19 वर्ष
17. किशन पुत्र गिरजेश उम्र करीब 15 वर्ष, 18. सुनील पुत्र बलिराम उम्र करीब 16 वर्ष , 19. शुभम पुत्र संजय उम्र 18 वर्ष , 20. शिवम् पुत्र संजय उम्र 15 वर्ष, 21. शैलेष यादव पुत्र अवेश उम्र करीब 15 वर्ष,22-अवधेश यादव पुत्र सदाफल यादव उम्र 45 वर्ष
23-छोटू पुत्र अवधेश यादव उम्र14वर्ष, 24- अभी पुत्र किशन 16वर्ष, 25-रवीश पुत्र शोधन यादव 17वर्ष आदि का बचाव दल ने बचा कर किनारे लाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button