आजमगढ़:दुष्कर्म पीड़िता के मानसिक रूप से विकलांग पुत्र के खाते से 8.25 लाख की ठगी, पीड़िता के भाई ने दी तहरीर
Azamgarh news:8 lakh 25 thousand rupees withdrawn from the account of the rape victim's
अहरौला/आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव निवासी मटरू पुत्र रामबूझ ने आज अहरौला थाने पर लिखित सूचना देते हुवे बताया की पूर्व में मेरी बहन सीता के साथ दुष्कर्म हुवा था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी । उसकी मौत के बाद उसके बेटे के खाते में 8 लाख 25 हजार रुपए राहत कोष से बैंक ऑफ बड़ौदा के गोपालगंज शाखा के खाते मे आया था । उसका बेटा गुलशन मानसिक रूप से विछुप्त है । प्रार्थी ने बताया की पुष्पा भारती पत्नी चंद्रकेश ग्राम भेदौरा थाना अहरौला की मूल निवासी है जो रमौती पत्नी कुबेर ग्राम सेहरी थाना जैतपुर अंबेडकर नगर के मिली भगत से दुष्कर्म पीड़िता के पुत्र के खाते से सारा पैसा निकाल लिया । प्रार्थी ने बताया कि पुष्पा और रमौती ने मेरे साथ बहुत बड़ा जालसाजी की है । प्रार्थी ने बताया की मेरी बहन सीता पत्नी सुग्रीव इन दोनो की मौत हो चुकी है । और इनका पुत्र गुलशन मंद बुद्धि है । प्रार्थी ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । वही जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।