घोसी के बडागाव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प में सैकड़ों मरिजो का हुआ उपचार।
Mau.Ghosi. A free medical camp was held on the occasion of Chehallum in the premises of Shia Imambara at Badagao in Ghosi Nagar on Friday. In which more than a dozen doctors examined the health of people from different walks of life and prescribed medicines. Hundreds of people took advantage of it on this occasion.
मऊ।घोसी। घोसी नगर के बडागाव स्थित शिया इमामबाड़ा के प्रांगण मे शुक्रवार को चेहल्लुम के अवसर पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक डाक्टरों ने विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाएं लिखीं। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया।
कैम्प में डाक्टरों के समक्ष हार्ट, सुगर, वायरल फीवर, ब्लड प्रेशर, पेट रोग आदि के मरिजो ने अपनी समस्याओं से अवगत करा कर उपचार प्राप्त किया। इस अवसर पर आवश्यकता के अनुसार उनकी पैथालोजीकल जाँच की गई।
घोसी के उसूराबुजुर्ग निवासी एवं एम्स गोरखपुर के फिजीशीयन डा फकरेआलमखान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नियमित दिनचर्या को अपना कर स्वस्थ रह सकते है। स्वम एवं अपने बच्चो को फास्टफूड से दूर रखे। सुपाच्य भोजन का सेवन करे। कोशिश रहे की रात्री में जल्द सो जाय। शरीर में समस्या आने पर योग्य चिकित्सक को दिखा कर उपचार ले। कोई भी दवा डाक्टर की सलाह पर ही ले।
मेडिकल कैम्प में डा फखरे आलम खान, डा शाहिद रजा, डा मोहम्मद रजा, डा शमा परवीन, डा तनवीर कौसर (दांत रोग) , डा शारिक रजा, डा मो फराज आदि डाक्टरों ने मरिजो को देखने के साथ उनका उपचार करने के साथ रोगों से बचने को लेकर जागरूक भी किया।