मऊ:स्वतंत्रता दिवस पर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज।

Mau. Ghosi. On the occasion of Independence Day in Ghosi Nagar as well as rural areas, flags were hoisted on government buildings to remember those who sacrificed for the country. In the presence of Tehsildar Dr Dharmendra Pandey, Matin Khan, Lekhpal Sangh President Arvind Pandey and other employees in the premises of the tehsil, SDM Ashok Kumar Singh hoisted the flag. Somewhere. He said that the greatest service is to give justice to the people.

मऊ। घोसी। घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण कर देश के प्रति कुर्बानी देने वालों को याद किया गया।
तहसील के प्रांगण मे तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय, मतीन खान, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंद पांडेय आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में एसडीएम अशोककुमारसिंह ने ध्वजारोहण करने के साथ देश, समाज के प्रति समर्पण भाव से सेवा की बात कही। कहा कि लोगों की भलाई, न्याय देना ही सबसे बड़ी सेवा है।
तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय ने कहा कि हर कार्य श्रेष्ठ होता है। उसको मन से करना ही सेवा है। आप के पास लोग आशा के साथ आते है। उनकी बात सुनकर न्याय दे।
कोतवाली में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने उपनिरीक्षकों आकाश श्रीवास्तव, सूरज सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, दिनेश यादव, यशोदा आदि पुलिस के बीच ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया। सीओ कार्यालय पर सीओ जितेंद्र सिंह ने पुलिसजनो की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। संत नाबर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरौली में प्रिंसिपल फादर लिबनस टेटे ने बच्चो एवं शिक्षकों,अभिभावकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर देश प्रथम की बात कही। कुमार परमार्थ पीजी कालेज कल्याण पुर के प्रांगण मे प्रबंधक राजेंद्र कुमार यादव ने बीटीसी,बीएड,फार्मेसी आदि के विधार्थियो की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर लोगों को अच्छी एवं संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करने की बात कही।अमरजीत सिंह पीजी कालेज सोनाडीह मे प्रबंधक संजय सिंह ने शिक्षकों, कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विविधि कार्यक्रम हुए। नगर पंचायत कार्यालय पर ई ओ अनिलकुमार , सभासदो, एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने ध्वजारोहण कर सभी से स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त नगर बनाने में सहयोग की अपील किया।दवा विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविंद पांडेय के नेतृव मे सदस्यों ने मेडिकल हाल पर ध्वजारोहण किया। नगर में लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा लगा कर शहीदों की कुर्बानी को याद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button