आशा राय फाउंडेशन ने कमपोजिट विद्यालय के बच्चो के लिए शुद्ध पेयजल हेतु दिया आरओ सिस्टम।

Mau.Ghosi. On the occasion of Independence Day, Composite School Adampur Ghosi gifted RO system for clean drinking water to students and teachers. After the flag hoisting, the cultural program was inaugurated by lighting lamps on the portrait of Maa Saraswati. Jyoti Kumari, Nandini, Priyanka, Karisma and Deepshikha performed Saraswati Geet.

मऊ।घोसी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर घोसी विधार्थियो, शिक्षकों को शुद्ध पेयजल के लिए आशा फाउंडेशन द्वारा आर ओ सिस्टम उपहार स्वरूप देने के साथ विधार्थियो को कलम, ज्योमेट्रीबॉक्स लेखन सामग्री आदि दिया गया। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वतीगीत की प्रस्तुति ज्योतिकुमारी, नन्दिनी, प्रियंका,करिस्मा,दीपशिखा ने मोहक ढंग से दी।
बच्चों ने देश गीत पर नृत्य के साथ सुंदर प्रस्तुति दी । इस अवसर पर श्रीमतीआशाराय फाउंडेशन के द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के उद्देश्यों हेतु विद्यालय मे शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो, शिक्षकों, अभिभावकों को स्वच्छ जल पीने के लिए आरओ मशीन एवं कैम्पर प्रदान किया गया। सभी ग्रामवासियों के साथ परिसर में पौधारोपण का कार्य संपन्न किया गया।अंत में सभी बच्चों को लेखन सामग्री,ज्योमेट्री बॉक्स,कलम पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आशुतोष राय,प्रधानाध्यापक,प्रीति राय,शालिनी राय,अखिलेश यादव,बलवंत चौहान,रीना मौर्या ग्रामवासियों में श्री श्रवण कुमार, दीपू ,उमेश,उपेंद्र,सुरेश मौर्या,आदि उपस्थित रहे । संस्थान के निदेशक मंडल में श्रीराम आशीष राय, आलोकराय, मयंक राय,वैभव राय ने सहयोग किया । अंत मे डायरेक्टर डॉ रामनयनराय ने सभी के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button