अमरावती स्थानीय अपराध शाखा ने बंद दुकानों के शटर तोडकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस की धड़ाकेबाज कार्यवाही

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट

अमरावती,
अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम:- 1) नवलसिंह जुवानसिंह भूरिया उम्र 40 साल, निवासी. नाहवेल कुक्षी जिला धार एच मु चोइथराम मण्डी
लेक पैलेस कॉलोनी झुग्गी बस्ती के पीछे इंदौर (मध्यप्रदेश) 2) विरेद्र शोभाराम नागेश्वर, उम्र 40 वर्ष, निवासी। गोलखेड़ा, ता नेपानगर, जिला. बू-हानपुर एच.एमयू श्रीनाथ सीटी, देवास रोड, टीटी। सांवेर, जिला इंदौर मकान नंबर (मध्यप्रदेश) 3) रामकिसन मुंसी शिलवेकर, उम्र 36 साल, निवासी। गोलखेड़ा, नेपानगर, जिला बू-हानपुर (मध्यप्रदेश) 4) राजू रामदिल जाम्भेकर, उम्र 32 वर्ष निवासी। गोलखेड़ा, बंद दुकानों के शटर झुकाकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नेपानगर, जिला बू-हानपुर अमरावती ग्रामीण जिला.
ऐसे अपराधों को उजागर करने हेतु माननीय पुलिस अधीक्षक, अमरावती ग्रामीण द्वारा निर्देश जारी कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया था. ऐसी ही एक घटना के अनुसार, पो. स्टेशन. खोलापुर उप.सं. 206/2023 धारा 461,380 भादवि एवं पो.सेंट. येवदा में App.No. 271/2023 धारा 380,511 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।जब स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण टीम उक्त घटना की समानांतर जांच कर रही थी और घटना के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों की शारीरिक बनावट और अपराध करने के तरीके का अध्ययन करने के साथ-साथ गोपनीय जानकारी भी प्राप्त की। उक्त आरोपी द्वारा यह पुष्टि की गई कि उक्त अपराध करने वाला गिरोह लेक पैलेस कॉलोनी स्लम इंदौर (मध्यप्रदेश) है तथा उक्त गिरोह बंद दुकानों के शटर टेढ़ा कर चोरी करने में माहिर है। ऐसी सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा, अमरावती की एक टीम को इंदौर रवाना किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज में इस्मा से गोपनीय पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त इस्मा का नाम नवलसिंह जुवानसिंह भूरिया होना पाया गया। इस सूचना के आधार पर नवलसिंह जुवानसिंह भूरिया को बड़ी कुशलता एवं कुशलता से गिरफ्तार कर लिया गया। जब उससे उक्त अपराधों के बारे में पूछताछ की गई तो पहले तो वह गोलमोल जवाब देता रहा। लेकिन जब उसे दोबारा विश्वास में लिया गया और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने तीन साथियों वीरेद्र शोभाराम नागेश्वर, रामकिसन मुंसी शिलवेकर, राजू रामदिल जांभेकर की मदद से उक्त अपराध किया है। आगे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने खंडवा, मध्य प्रदेश से 2 मोटरसाइकिलें चुराई थीं और दोपहिया वाहनों की मदद से अमरावती जिले में प्रवेश किया था. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अमरावती शहर के भातकुली में तीन दुकानों में तोड़फोड़ की. उनके विरुद्ध पो.एस.टी. कोतवाली खंडवा (मध्यप्रदेश), पो.स्ट. पिपलोद खंडवा (मध्य प्रदेश) में मोटरसाइकिल चोरी के मामले सामने आए हैं। आरोपियों ने वरूड और अकोला जिले में भी अपराध कियेजैसी संभावना है, और जांच की जा रही है. यह कार्यवाही मा. पोलिस अधीक्षक श्री विशाल आनंद,अपर पोलिस अधीक्षक श्री विक्रम साली के मार्गदर्शन में श्री किरण वानखडे, प्र.अ.उ. स्टागुशा का नेतृत्व संजय शिंदे, अमलदार त्रंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सैयद अजमत, सुधीर बावने, नीलेश डांगारे, अमोल केंद्रा, सागर धापड़, रितेश वानखड़े, संजय गेठे ने इस पुरी कार्यवाही को अंजाम दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button