आजमगढ़ में दया कम्युनिटी फाउण्डेशन ने 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया,ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ मुसहर बस्ती में बच्चों को बांटी गई शैक्षणिक सामग्री
नरसिहं पवई
(आजमगढ़)। 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर दया कम्युनिटी फाउण्डेशन द्वारा ध्वजारोहण एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
ध्वजारोहण के उपरांत संस्था के सदस्यों द्वारा भीमलपुर ग्राम सभा की मुसहर बस्ती में बच्चों को कॉपियां, पेंसिल, पेन, रबर, कटर, तिरंगा झंडा और मिठाइयां वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें शिक्षा व सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित करना है।
संस्था द्वारा यह संकल्प लिया गया कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का दाखिला करवाना, आवास उपलब्ध कराना, आधार कार्ड बनवाना तथा अन्य आवश्यक सरकारी सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। संस्था का मानना है कि मुसहर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ना ही स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ है और यही दया कम्युनिटी फाउण्डेशन का संकल्प है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय चैंपियन आकाश यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.जे. यादव, मनोवैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जे.बी. विश्वकर्मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती प्रतिभा सिंह,
कोषाध्यक्ष डॉ. के.एस. यादव, व्यवस्थापक एस.बी. वैद्य,
सह-संयोजक डॉ. एस.के. पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
ध्वजारोहण के उपरांत संस्था के सदस्यों द्वारा भीमलपुर ग्राम सभा की मुसहर बस्ती में बच्चों को कॉपियां, पेंसिल, पेन, रबर, कटर, तिरंगा झंडा और मिठाइयां वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें शिक्षा व सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित करना है।
संस्था द्वारा यह संकल्प लिया गया कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का दाखिला करवाना, आवास उपलब्ध कराना, आधार कार्ड बनवाना तथा अन्य आवश्यक सरकारी सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। संस्था का मानना है कि मुसहर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ना ही स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ है और यही दया कम्युनिटी फाउण्डेशन का संकल्प है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय चैंपियन आकाश यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.जे. यादव, मनोवैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जे.बी. विश्वकर्मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती प्रतिभा सिंह,
कोषाध्यक्ष डॉ. के.एस. यादव, व्यवस्थापक एस.बी. वैद्य,
सह-संयोजक डॉ. एस.के. पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।