आजमगढ़:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल बढ़ती मरीजों की संख्या के लिए अधीक्षक ने सहकर्मियों को दी शाबाशी

आजमगढ़:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल
बढ़ती मरीजों की संख्या के लिए अधीक्षक ने सहकर्मियों को दी शाबाशी

Azamgarh:

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल महराजगंज

महाराजगंज/आजमगढ़:(उत्तर प्रदेश)शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर तथा क्षेत्र के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर व किशोरियों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई गई । चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर निरंतर बढ़ती हुई मरीजों की संख्या के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शाबाशी दी गई ।अधीक्षक डा० अविनाश झा ने केंद्र पर तैनात चिकित्सकों, कर्मचारीयों व मीडिया के समक्ष स्वास्थ्य केंद्र के लाभार्थियों का एक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनवरी 2024 से अब तक 30919 मरीजों की ओपीडी की गई तथा 375 मरीजों को इमरजेंसी में देखा गया । केंद्र के जांच लैब द्वारा 8902 मरीजों की विभिन्न जांचें की गई । 2196 लोगों की टीवी जांच की गई जिसमें से 254 लोगों को इलाज हेतु दवाएं उपलब्ध कराई गई । 689 महिलाओं का प्रसव कराया गया । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की निरंतर बढ़ रही है जो कि केंद्र द्वारा मिल रही अच्छी सुविधाओं की द्योतक है । मरीजों को अच्छी व समुचित सुविधा उपलब्ध कराना किसी एक चिकित्सक या कर्मचारी के बस की बात नहीं है बल्कि यह तभी संभव है जब केंद्र पर तैनात सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपने उत्तरदायित्वों का इमानदारी व निष्ठा पूर्वक निर्वाह करे । मैं अपने सभी सहयोगियों को ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए बधाई देते हुए अपेक्षा करता हूं कि आने वाले दिनों में केंद्र पर आने वाले मरीजों को और अच्छी सुविधा उपलब्ध करायेंगे ।

Related Articles

Back to top button