अस्पताल को मिला सर्जिकल कैमरा ,ऑपरेशन के लिए बहुउपयोगी
ब्युरोरिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई :सायन स्थित लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल में रोटरी क्लब मुंबई एलिगेंट की तरफ से एक सर्जिकल कैमरा तोहफे में दिया गया। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। यह कैमरा एलिगेंट क्लब की नीलिमा झुनझुनवाला के प्रयास से यूरो प्रतीक सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रतीक सिंघवी और उनके परिवार की तरफ से कंपनी के सी एस आर फंड के तहत दिया गया है।
गौरतलब है कि कंपनी के सी एस आर फंड से दिया गया सर्जिकल कैमरा से मरीज के इलाज और ऑपरेशन में बहुत मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी सुनील जैन खाबिया, सिंघवी परिवार के सदस्य गण एवं रोटरी एवं लायंस क्लब के बहुत से सदस्य उपस्थित थे। लायन ताराचंद बाबा हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर भरत पाठक ने सभी मेहमानों का स्वागत शाल व उपहार देकर किया, साथ ही नीलिमा झुनझुनवाला, प्रतीक सिंघवी परिवार और रोटरी क्लब एलिगेंट के सभी सदस्यों को इस नेक काम के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सुनील जैन ने बताया कि निस्वार्थ समाज सेवा जीवन में खुशी होती है और इंसान बनकर दूसरों के लिए जीना सिखाती है। कार्यक्रम के अंत में चेतना झवेरी ने सभी मेहमानों का आभार प्रदर्शित किया।