घोसी नगर में कोतवाली के साथ विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनी श्रीकृष्णजन्माष्टमी।
Mau. Ghosi. The festival of Janmashtami was celebrated with great devotion in rural areas including Ghosinagar. The decoration in Kotwali was beautiful.
मऊ। घोसी। घोसीनगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति भाव से धूमधाम से मनाया गया। कोतवाली में हुई सजावट मनमोहक रही।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिन के अवसर पर घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल रहा। नगर के बसस्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर में, कोतवाली के प्रांगण मे, पकड़ीमोड़, सीताकुंडमन्दिर प्रांगण, मझवारामोड़, बड़ागाँवबाजार स्थित रामजानकी मन्दिर के प्रांगण मे, पकड़ीरोडपर,के साथ पीढवलमोड़, नदवासराय आदि स्थानों पर डोल सजाकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। सजे पंडालो मे श्रीकृष्ण भगवान की बाल रूप सबका मनमोह रहा था। घोसी कोतवाली मे गेट से लेकर प्रांगण तक की सजावट दर्शनीय रही। पुरा प्रांगण भक्ति रस मे डूबा रहा। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह अपने सहयोगियों के साथ सभी का स्वागत करते दिखे। हनुमान मन्दिर पर भी सजावट देखने योग्य रही। मुख्य पुजारी एवं प्रबंधक मुन्नुजी सभी श्रधालूओ को प्रसाद वितरण करने मे लगे रहे।