मऊ:तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय ने स्वतंत्रतादिवस पर स्वतंत्रतासेनानी की पत्नी को किया सम्मानित।
Mau. Ghosi. On the occasion of Independence Day, Tehsildar Dr. Dharmendra Pandey visited his residence on the direction of the state government and visited Smt. Chandravam Pushngapandeya, wife of great freedom fighter late Pandit Rambilas Pandey.
मऊ। घोसी। तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के निर्देश पर उनके आवास पर पहुँच कर महानस्वतंत्रतासेनानी स्व पं रामबिलासपांडेय की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रावतीपांडेय को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के निर्देश पर तहसीलदार डा धर्मेंद्रपांडेय ब्लाक के पास स्थित स्व पं रामबिलासपांडेय के आवास पर पहुँच कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रावतीदेवीपांडेय को प्रणाम करने के बाद उनके पुत्रों रमेशचन्द्रपांडेय, पूर्वप्रधानाचार्य उमेशचंद्रपांडेय, आशीषपांडेय आदि की उपस्थिति में अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ आदि देकर सम्मानित किया।